Box office collection day 3: मिशन मंगल का जलवा बरकरार, जानिए अब तक कितनी हुई कमाई
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का डंका बज रहा है. जी हां, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है.
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का डंका बज रहा है. जी हां, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है. लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है, जिसका असर हमें बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चल रहा है. 'मिशन मंगल' ने जहां अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, वहीं तीसरे दिन भी इसका जबरदस्त असर हमें देखने को मिला. जगन शक्ति द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर जहां पहले दिन जहां 29.16 करोड़ और दूसरे दिन कुल 17.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं तीसरे दिन इस फिल्म के हाथ कुल 23.58 करोड़ रुपये लगे. इस हिसाब से इस फिल्म ने 3 दिनों के अंदर कुल 70.02 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफलता हासिल की है.
अक्षय कुमार पिछले कई साल से 15 अगस्त को अपनी एक फिल्म रिलीज कर रहे हैं. तरन आदर्श के मुताबिक 2016 में रिलीज हुई रुस्तम ने पहले दिन 14.11 करोड़ का कारोबार किया था. 2017 में रिलीज हुई टॉयलेट एक प्रेम कथा ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये कमाए. 2018 की रिलीज गोल्ड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये था. इस तरह इस साल मिशन मंगल ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये की कमाई करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अगर 2019 में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो पहले दिन की कमाई के लिहाज से 42.30 करोड़ रुपये के साथ भारत पहले स्थान पर है. इसके बाद दूसरा नंबर मिशन मंगल का है. इस साल अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. मिशन मंगल को देश भर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म की स्टारकॉस्ट और कंटेंट को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म भारतीय अंतरिक्ष संस्था इसरो के मंगलयान-1 पर आधारित है. माना जा रहा है कि ये फिल्म अक्षय कुमार की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.