Borosil Renewables: कंपनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बोर्ड ने कंपनी को 11000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कंपनी के गुजरात के भरुच में तीसरे फर्नेस के शुरू होने में देरी होगी. BSE में फाइल किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनी गुजरात के फर्नेस जुलाई 2022 की जगह अक्टूबर 2022 को शुरू होगा. वहीं देरी के चलते कैपेक्स 600 करोड़ से बढ़कर 688 करोड़ रुपए हो जाएगा. 

भरुच में नए प्रोजेक्ट विस्तार में बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने गुजरात के भरुच में नए प्रोजेक्ट फर्नेस 4 के क्षमता विस्तार के प्लान में भी बदलाव किया गया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 550 tpd की जगह अब 1100 tpd क्षमता विस्तार करेंगे. इसके बाद कुल खर्च 650 करोड़ रुपए से बढ़कर 1400 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि ये नए प्रोजेक्ट्स 2024-25 से शुरू होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने इन कंपनियों में की खरीदारी

बीएसई को फाइल किए गए अपडेट के मुताबिक, कंपनी ने 25 अप्रैल 2022 को किए गए करार के तहत lnterfloat Corporation में 68.09 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए HSTG Glasholding Gmb को 674.52 के भाव पर 26.62 लाख शेयर जारी किए हैं और इसकी कुल वैल्यू 179.6 करोड़ रुपए है. 

25 अप्रैल को मिली थी मंजूरी

रिन्यूबल्स ने lnterfloat Corp और GMB में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बता दें कि कंपनी के बोर्ड से इस अधिग्रहण को मंजूरी मिली थी. GMB यानी कि Glasmanufaktur Brandenbur. Borosil Renewables ने इन दोनों कंपनियों का अधिग्रहण करने का फैसला किया और यहां 100 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण कर लिया.