रियल एस्टेट इंडस्ट्री में सुधार, बिक्री में हो रहा है इजाफा
देश की टॉप रियल एस्टेट कंपनियों (Real Estate) की बिक्री बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
एक लंबे अरसे से संकट से जूझ रहे रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Industry) के लिए यह एक अच्छी खबर है. देश की टॉप रियल एस्टेट कंपनियों (Real Estate) की बिक्री बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एनरॉक (Enrock) के मुताबिक, डीएलएफ (DLF), गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), महिंद्रा लाइफस्पेस, ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टिज, शोभा, पुर्वांकरा, ब्रिगेड और कोल्टे-पाटिल की दूसरी तिमाही की बिक्री में 2 फीसदी तक का उछाल आया है. देश की टॉप 9 नौ सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों की बिक्री इस दौरान स्थित बनी रही है.
इन नौ कंपनियों की बिक्री तिमाही के आधार पर 5 फीसदी तथा सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज 1,440 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ सभी 9 कंपनियों में टॉप पर रही. इसके बाद 1,030 करोड़ रुपये के साथ प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, 730 करोड़ रुपये के साथ डीएलएफ और 680 करोड़ रुपये के साथ शोभा लिमिटेड का स्थान रहा.
जानकार बताते हैं कि केंद्र सरकार ने रियल सेक्टर को राहत देने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनका असर जल्द ही दिखाई देने लगेगा और इस सेक्टर में फिर से बहार दिखाई देगी.
दिल्ली बना लग्जरी आवास बाजार
उधर, दिल्ली विश्व का नौवां सबसे तेजी से उभरता प्राइम आवासीय बाजार बन गया है. संपत्ति को लेकर परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी नाइट फ्रैंक ने प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स जारी किया है. ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स’ के अनुसार, मुंबई दो स्थान बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गया है.