Bonus Share: ₹10 से सस्ते ज्वेलरी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, 10 साल बाद देने जा रही 1 पर 1 मुफ्त शेयर
Bonus Share: जेम्स, ज्वेलरी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को 10 साल बाद बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है. कंपनी ने इससे पहले 2013 में बोनस शेयर बांटा था.
Bonus Share: जेम्स, ज्वेलरी एंड वॉचेज सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी कनानी इंडस्ट्रीज (Kanani Industries) के शेयर में शनिवार (20 जनवरी) को 5% का अपर सर्किट लगा. Kanani Industries शेयरहोल्डर्स को 10 साल बाद बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा देने जा रही है. कंपनी ने इससे पहले 2013 में बोनस शेयर बांटा था. अब फिर से अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.
Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Kanani Industries एक रुपये के फेस वैल्य वाले 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर (Bonus Share) देने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया गया है. कंपनी ने 17 जनवरी को 1:1 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जनवरी को बदलकर 30 जनवरी, 2024 कर दिया है. कंपनी ने 9 दिसंबर 2023 को 1:1 बोनस शेयर देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: Q3 में कमाया ₹9.15 करोड़ का मुनाफा तो कंपनी ने 300% डिविडेंड का किया ऐलान
इससे पहले Kanani Industries ने 2008 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिया था. वहीं, 2009 में 2:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिया था. जबकि 2013 में इसने 1:10 रेश्यो में बोनस शेयर दिया.
Kanani Industries Share Price
कनानी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 86.77 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 10.20 और लो 5.43 है. कनानी इंडस्ट्रीज के शेयर में अब तक 17% की तेजी आई है. बीते 3 महीनों में 8% और 6 महीनों में 18% का उछाल आया है. बीते 1 साल में स्टॉक में 1.13% की गिरावट आई है. 2 वर्षों में शेयर 48% गिरा जबकि 3 वर्षों में 72% बढ़ा. पिछले 5 साल में कनानी इंडस्ट्रीज के शेयर 80% उछले. शनिवार को स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 8.77 के स्तर पर रहा.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 230% रिटर्न देने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, निवेशकों को Bonus Share का तोहफा, जानिए रिकॉर्ड डेट