Bonus Share: सिगरेट बनाने वाली कंपनी गाॉडफ्रे फिलिप्स  ने बोनस शेयर को लेकर जानकारी दी है जिसके कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर रॉकेट हो गया और करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 7205 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 7302 रुपए (Godfrey Phillips Share Price Today) का नया ऑल टाइम हाई बनाया. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 20 सितंबर को  बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है जिसमें बोनस शेयर पर फैसला लिया जाएगा.

20 सितंबर को बोनस शेयर पर होगा फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Godfrey Phillips की तरफ से शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा गया कि 20 सितंबर को बोर्ड की बैठक है जिसमें 2:1 के बोनस शेयर पर फैसला लिया जाएगा. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो हर शेयर होल्डर्स को 1 शेयर पर 2 शेयर का बोनस मिलेगा. इसी कारण शेयर आज रॉकेट हो गया.

Godfrey Phillips ने 1 साल में दिया 3.5 गुना रिटर्न

Godfrey Phillips का शेयर 7230 रुपए का नया हाई बनाने के बाद शुक्रवार को करीब 13 फीसदी की तेजी के साथ 7204 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने इस साल अब तक करीब 250फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के  भीतर निवेशकों का पैसा करीब साढ़े तीन गुना बढ़ चुका है.

Godfrey Phillips क्या करती है?

Godfrey Phillips एक लीडिंग FMCG कंपनी है जो सिगरेट भी बनाती है. कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट के बाद कहा कि सिगरेट के नए मार्केट पर उसका फोकस है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट पर भी नजर है. मार्लबोरो, रेड एंड व्हाइट, स्टेलर, फोर स्क्वॉयर जैसे सिगरेट ब्रांड इसी कंपनी के हैं. जून तिमाही में दमदार रिजल्ट के बाद शेयर रॉकेट हो गया है. पिछले एक महीने में इसने 77 फीसदी का रिटर्न दिया है.