BL Agro ने DeLaval के साथ की पार्टनरशिप, डेयरी सेक्टर में कुछ बड़ा करने की है प्लानिंग
बीएल एग्रो की इकाई बीएल कामधेनु फार्म्स लिमिटेड ने डेयरी क्षेत्र में लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ साझेदारी के लिए स्वीडन की डेलावल के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
बीएल एग्रो की इकाई बीएल कामधेनु फार्म्स लिमिटेड ने डेयरी क्षेत्र में लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ साझेदारी के लिए स्वीडन की डेलावल के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के दूसरे दिन, बीएल कामधेनु फार्म्स ने स्वीडन की डेलावल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के मौके पर स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ मौजूद थे. कंपनी ने बयान में कहा, “यह साझेदारी शून्य-अपशिष्ट अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और मवेशी प्रजनन और डेयरी प्रौद्योगिकी में दीर्घकालिक स्थिरता पर केंद्रित है, जिसमें करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.”
बीएल कामधेनु फार्म्स के निदेशक नवनीत रविकर ने कहा, “श्वेत क्रांति को नया रूप देने और बदलने के हमारे प्रयासों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस सहयोग के माध्यम से, हम एक पूरी तरह से एकीकृत और पर्यावरण अनुकूल दूध मूल्य श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
डेलावल डेयरी फार्मिंग प्रौद्योगिकी में एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है. यह उत्पादन में सुधार और पशुओं की भलाई के साथ-साथ पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की दिशा में काम करती है.