Bikaji Foods Share News: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का तगड़ा मौका बनता है. ऐसा ही एक शेयर Bikaji Foods है, जो खबरों के चलते नए हाई पर पहुंच गया है. बाजार की तेजी में शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इसके बाद शेयर ने 52 वीक का नया हाई बनाया. इससे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 40 रुपए का धमाकेदार मुनाफा हो गया. क्योंकि इंट्राडे में शेयर 468.95 रुपए के स्तर तक भी पहुंचा. 

Bikaji Foods की नई सब्सिडियरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Bikaji Foods ने Bhujialalji ltd में 49% हिस्सा खरीदा है. कंपनी ने 5.1 करोड़ रुपए में 49% हिस्सा खरीदा है. इसके बाद  Bhujialalji कंपनी की नई सब्सिडियरी बन गई. इसके अलावा कंपनी ने 396 CCDs भी खरीदा है. 

पिछले साल नवंबर में खुला था IPO

Bikaji Foods के शेयर एक्सचेंज पर 16 नवंबर, 2022 को लिस्ट हुए थे. कंपनी का IPO 3 नवंबर से 7 नवंबर, 2022 तक खुला था, जिसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. अंतिम दिन पब्लिक इश्यू 26.67 गुना भरकर बंद हुआ था. IPO में प्राइस बैंड 285-300 रुपएए प्रति शेयर फिक्स किया गया था. इस लिहाज से शेयर का इश्यू प्राइस 300 रुपए था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें