Bigbasket ने Fresho स्टोर के साथ ऑफलाइन रिटेल स्पेस में किया प्रवेश, 2023 तक खोलेगी 200 नए आउटलेट
Bigbasket Fresho Store: बिगबास्केट ने बेंगलुरु में ऑफलाइन रिटेल स्टोर फ्रेशो को खोला है, जहां लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ शॉपिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.
Bigbasket Fresho Store: ऑनलाइन किराना प्लेटफॉर्म बिगबास्केट (Bigbasket) ने बुधवार को बेंगलुरु में एक नई टेक्नोलॉजी से संचालित, सेल्फ सर्विस Fresho स्टोर खोलने के साथ ही ऑफलाइन रिटेल में प्रवेश किया है. कंपनी ने बताया कि बिगबास्केट की 2023 तक पूरे भारत में 200 और 2026 तक 800 नए आउटलेट खोलने की योजना है.
Bigbasket ने बताया कि बेंगलुरु बसवेश्वर में फ्रेशो स्टोर का उद्घाटन तीन किसानों ने किया, जो बिगबास्केट के किसान कनेक्ट प्रोग्राम (Farmer Connect programme) का हिस्सा हैं. कंपनी ने कहा कि फ्रेशो स्टोर बेहद किफायती कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को पेश करेगा.
कस्टमर्स को मिलेगी ताजा फल और सब्जियां
फ्रेशो स्टोर्स में ग्राहकों को ताजे फल और सब्जियों के साथ, ब्रेड और अंडे जैसी रोज के आवश्यकता की चीजें भी ले सकते हैं. कस्टमर्स अगर बिगबास्केट के सभी 50,000 प्रोडक्ट रेंज को लेना चाहते हैं, तो उन्हें बिगबास्केट के ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर देना होगा और आप इन्हें अपनी सुविधानुसार फ्रेशो स्टोर्स से प्राप्त कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
बिगबास्केट के लिए बढ़ेंगे अवसर
बिगबास्केट के को-फाउंडर और सीईओ हरि मेनन ने कहा, "Bigbasket ने हमेशा ग्राहकों को अपनी प्राथमिकता बनाया है. Fresho स्टोर आपके फलो, सब्जियों और किराना खरीदने में गेमचेंजर साबित होंगे. इस स्टोर के साथ उन 500 मिलियन ग्राहकों को बिगबास्केट तक पहुंच मिलेगी, जो अभी तक ऑनलाइन किराना खरीदना नहीं शुरू किए हैं. इसी के साथ बिगबास्केट के लिए नए महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे."
30 हजार से अधिक किसानों के साथ जुड़ा है बिगबास्केट
Bigbasket के फ्रेशो स्टोर पर स्टॉक में रखे गए सभी प्रोडक्ट कंपनी के किसान कनेक्ट प्रोग्राम से आते हैं. बिगबास्केट फल और सब्जियों के लिए देशभर के 30,000 से अधिक किसानों के साथ संपर्क में है.
फ्रेशो स्टोर (Bigbasket Fresho) कई सारी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसमें ग्राहकों को वीडियो AI के साथ इंटीग्रेटेड सेल्फ बिलिंग काउंटर्स भी मौजूद है. यह ग्राहकों को अपनी पसंद की वस्तुओं को चुनने और काउंटर पर उनका वजन कर खुद से बिल बनाने की भी सुविधा देता है. इससे कस्टमर्स को एक सहज और सुविधाजनक शॉपिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.