Big Bazaar फ्री शॉपिंग वीकेंड: 3000 रुपये की खरीद पर 3000 रुपये मिलेंगे वापस, हालांकि पेच हैं कई
देश का प्रमुख रिटेल स्टोर बिग बाजार अपने ग्राहकों के लिए फ्री शॉपिंग वीकेंड के रूप में एक ऑफर लेकर आया है.
देश का प्रमुख रिटेल स्टोर बिग बाजार अपने ग्राहकों के लिए फ्री शॉपिंग वीकेंड (Free Shopping weekend) के रूप में एक ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत अगर आप 29 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच बिग बाजार में 3000 रुपये की शॉपिंग करते हैं तो आपको इतनी ही राशि वापस की जाएगी. इसके अलावा कुछ भाग्यशाली ग्राहकों को 1 साल तक फ्री शॉपिंग का मौका भी मिल सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बिग बाजार फ्री शॉपिंग वीकेंड के तहत शॉपिंग करने पर आपको 3000 रुपये की वापसी एफबीबी वाउचर्स, बिग बाजार वाउचर्स और फ्यूचर पे कैशबैक के रूप में की जाएगी. इसके तहत आपको 500 रुपये का एफबीबी वाउचर, 1500 रुपये का बिग बाजार वाउचर और 1000 रुपये का फ्यूचर पे कैशबैक दिया जाएगा.
बिग बाजार की वेबसाइट के मुताबिक 500 रुपये के एफबीबी वाउचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको 29 मार्च से 30 अप्रैल के बीच कम से कम 1000 रुपये की खरीदारी करनी होगी. 1500 रुपये के बिग बाजार वाउचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक 10 महीने में हर महीने कम से कम 2000 रुपये की खरीदारी करनी होगी और प्रत्येक खरीदारी पर 150 रुपये की छूट दी जाएगी. इस तरह फ्यूचर पे वॉलेट में 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसे अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक हर महीने 100 रुपये रिडीम किया जा सकता है.