भूषण स्टील का नाम अब टाटा स्टील बीएसएल लि. हो गया है. केंद्र से कंपनी का नाम बदलने की अनुमति के बाद यह कदम उठाया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भूषण स्टील लि. को केंद्र सरकार से 27 नवंबर 2018 को नाम बदलकर टाटा स्टील बीएसएल लि. करने की अनुमति मिल गयी है....’’ नये नाम को लेकर कंपनी पंजीयक से प्रमाणपत्र मिल गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्टील की पूर्ण अनुषंगी बामनीपाल स्टील लि. (बीएनपीएल) ने भूषण स्टील लि. में 72.65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण मई में पूरा कर लिया था. इससे पहले, टाटा स्टील ने दिवाला एवं ऋण शोधन संहिता के तहत नीलामी में कर्ज में डूबी भूषण स्टील का अधिग्रहण किया था. 

दिवालिया कंपनी उन 12 दबाव वाली संपत्तियों में शामिल थी जिसे आरबीआई ने पिछले साल कार्रवाई के लिये राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा था.