निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 28 प्रतिशत बढ़कर 1,359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी अगले साल में कारोबार विस्तार के लिये टिअर दो और तीन शहरों पर ध्यान देगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का कुल प्रीमियम 1,064 करोड़ रुपये रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवन बीमा उद्योग को पीछे छोड़ा

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी का नया प्रीमियम 40 प्रतिशत बढ़कर 617 करोड़ रुपये और पुराना प्रीमियम 19 प्रतिशत बढ़कर 742 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा, ‘‘हमने इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में जीवन बीमा उद्योग को पीछे छोड़ दिया है. हम इस वित्त वर्ष के अंत होने तक तेज वृद्धि दर्ज करने को आश्वस्त हैं.’’ 

10 प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि का अनुमान

कंपनी को इस वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि का अनुमान है. भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार इस साल फरवरी महीने के दौरान कंपनी के नये कारोबार का प्रीमियम 0.98 प्रतिशत कम होकर 78.62 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि आलोच्य महीने के दौरान पुराना प्रीमियम 29 प्रतिशत बढ़कर 111 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सेठ ने कहा कि कंपनी अगले वित्त वर्ष में मुनाफे के साथ वृद्धि समेत टिअर दो और तीन शहरों में विस्तार पर ध्यान दे रही है.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: