भारत में इंश्योरेंस सेक्टर लगातार अपनी पैठ बना रहा है. जैसे-जैसे लोग बीमा को लेकर जागरुक हो रहे हैं, इंश्योरेंस कंपनियों का कारोबार भी बढ़ रहा है. प्राइवेट सेक्टर की गैर जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) की प्रीमियम से कुल आय साल 2019-20 की पहली छमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 1,586 करोड़ रुपये हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसकी प्रीमियम से आय 1,087 करोड़ रुपये थी. साल 2019-20 की पहली छमाही में मोटर, फसल एवं स्वास्थ्य बीमा समेत सभी प्रोडेक्ट्स से आय में इजाफा हुआ है.

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti Axa General Insurance) के प्रबंध निदेशक संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी को 2019-20 की दूसरी छमाही में उद्योग से बेहतर वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वितरण नेटवर्क में विस्तार, नए साझेदार और उत्पादों का विवेकपूर्ण मूल्य निर्धारण खुदरा और कॉरपोरेट कारोबार दोनों में कंपनी की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं.

'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' 

भारती एक्सा ने इस साल बच्चों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया था. 'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' नाम से लॉन्च किए इस प्रोडेक्ट में माता-पिता को बीमा कवर देने के साथ-साथ उनके बच्चों और परिवार को किसी भी आर्थिक समस्या से सुरक्षा प्रदान की गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पे लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो मैच्योरिटी पर निश्चित रिटर्न देता है. इसमें प्रोडक्ट में माता-पिता फ्लेक्सी पेआउट ऑप्शन और सालाना पेआउट ऑप्शन के बीच अपनी जरूरतों के अनुसार चयन कर सकते हैं. इस बीमा योजना को खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष है. बीमित व्यक्ति को अदा किए गए प्रीमियम और प्राप्त लाभ पर टैक्स संबंधी फायदे भी मिलेंगे.

भारती एक्सा बचत योजनाएं

- भारती एक्सा लाइफ धन वर्षा

- भारती एक्सा लाइफ सुपर सीरीज

- भारती एक्सा लाइफ चाइल्ड एडवांटेज

- Bharti AXA Life eAjeevan Sampatti+

- Bharti AXA Life Samriddhi

- भारती एक्सा लाइफ एलीट एडवांटेज

- Bharti AXA Life Aajeevan Sampatti+

- भारती एक्सा लाइफ सिक्योर सेविंग प्लान

- भारती एक्सा लाइफमासिक आय योजना+

- भारती एक्सा लाइफ सिक्योर इनकम प्लान

- भारती एक्सा लाइफ फ्लेक्सी सेव

- भारती एक्सा लाइफ इनवेस्टमेंट एक बार

- भारती एक्सा लाइफ मंथली एडवांटेज

भारती एक्सा प्रोटेक्शन प्लान

- भारती एक्सा लाइफ ईप्रोटेक्ट +

- भारती एक्सा लाइफ ईप्रोटेक्ट

- भारती एक्सा लाइफ एलीट सिक्यो