BharatPe ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को नौकरी से निकाला, फंड में हेराफेरी का है आरोप
भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है.
फिनटेक फर्म BharatPe के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कथित फाइनेंशियल अनियमितताओं को लेकर कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही माधुरी के पास मौजूद ESOP को भी रद्द कर दिया गया है.
कंपनी के फंड का निजी इस्तेमाल का आरोप
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि माधुरी पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के फंड का इस्तेमाल अपने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीद और परिवार के साथ दुबई की यात्रा में किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके साथ ही माधुरी पर अपने पर्सनल स्टाफ को कंपनी के अकाउंट से भुगतान करने और इसके बदले नकली चालान पेश करने का आरोप है.
माधुरी ने नहीं दी प्रतिक्रिया
मामले की पूरी जानकारी के लिए माधुरी को भेजे गए ईमेल का उन्होंने कोई जवाब तो नहीं दिया है, लेकिन कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि प्रवक्ता ने इस बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया है.
प्रवक्ता ने कहा, "आपके प्रश्न के अनुसार, हम पुष्टि कर सकते हैं कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाओं को उनके रोजगार समझौते (employment agreement) शर्तों के अनुसार समाप्त कर दिया गया है."
स्टॉक ऑप्शन को किया रद्द
हालांकि सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई BharatPe बोर्ड द्वारा ग्रोवर के आचरण को देखने के लिए किए गए एक बाहरी ऑडिट के बाद किया गया है. इस कार्रवाई के तहत माधुरी के पास निहित स्टॉक ऑप्शन को भी रद्द कर दिया गया है.
माधुरी के पति अशनीर को कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था. उन्होंने इन सभी आरोपों से इंकार किया है.