BPCL Q4 Results, Bonus Share and Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार क दी सूचना के मुताबिक कंपनी ने इसके साथ ही 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के एक शेयर के साथ एक बोनस शेयर देने पर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. यही नहीं, भारत पेट्रोलियम ने निवेशकों को 210 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा बढ़ा है. साथ ही कंपनी के आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 

BPCL Bonus Share and Dividend: 22 जून शेयर की रिकॉर्ड डेट, 21 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत पेट्रोलियम की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने एक के बदले एक बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 22 जून 2024 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 21 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. बोनस के बाद ये 10 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यु पर 10.5 रुपए प्रति शेयर हो जाएगा. इसके लिए कंपनी के सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा.

BPCL Q4 Results: Q4 में 4224 करोड़ रुपए रहा है भारत पेट्रोलियम का मुनाफा

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा 4224 करोड़ रुपए (5474 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है. वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ये 3398 करोड़ रुपए था. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें लगभग 35 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ये 6478 करोड़ रुपए था. चौथी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की आय तिमाही आधार पर 1.15 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए (1.2 लाख करोड़ रुपए अनुमान) हुई है.  

BPCL Share Price: चार फीसदी टूटा BPCL का शेयर, सालभर में दिया 59.14 फीसदी रिटर्न 

BPCL का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र में  BSE में 4.58 फीसदी या 28.40 अंक टूटकर 592.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 28.05 अंक के करेक्शन के साथ 592.25 रुपए पर बंद हुआ है. भारत पेट्रोलियम के शेयर का 52 वीक हाई 687.95 रुपए और 52 वीक लो 331.45 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 54.21 फीसदी और बीते एक साल में 59.14 फीसदी तक रिटर्न दिया है. भारत पेट्रोलियम का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपए है.