5G और 6G के बीच में भी आएगा एक 'G', सरकार ने बताई Future Planning
Bhart 6G Alliance: भारत में अब 6G लाने की तैयारी तेज हो गई है. सोमवार को टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G को लेकर नए एलाइंस की शुरुआत की है. ये एलाइंस भारत में नई टेलिकॉम तकनीक और 6G के विकास के लिए काम करेगा. यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ.
भारत में 5G सर्विस को रोलआउट हुए काफी समय हो गया है. अब देश के कई राज्यों और क्षेत्रों में 5G की सुविधा पहुंच गई है. ऐसे में 5G का ट्रेंड अभी खत्म नहीं हुआ कि भारत सरकार अब 6G को लाने की तैयारी में जुट गई है. बता दें, टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5G और 6G के बीच एक सेवा 5G एडवांस भी होगी. दुनिया 6G के लिए भारत को देख रही है. ऐसे में सरकार नेक्स्ट जनरेशन की इस तकनीक को भारत में लाने की पूरी तैयारी करना चाहता है, ताकि अन्य देशों में आने वाली तकनीक पर निर्भता को कम किया जा सके. अगले कुछ हफ्तों में टेलीकॉम क्षेत्र में कुछ नए रिफॉर्म जारी करेंगे. आइए जानते हैं कितनी जल्दी मिल सकती है 6G Service.
5G और 6G के बीच एक सेवा 5G एडवांस भी होगी
दुनिया भर की नजरें भारत में 6G के लॉन्च को लेकर हैं. टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में टेलीकॉम क्षेत्र में कुछ नए रिफॉर्म जारी करेंगे. इसके लिए इंडस्ट्री के साथ चर्चा जारी है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि 5G और 6G के बीच एक सेवा 5G एडवांस भी होगी.
टेलीकॉम मंत्री ने आगे कहा कि आज Bharat 6G Alliance के माध्यम से इंडस्ट्री, Academia और एक्सपर्ट और सरकार के साथ बॉडी बनाई गई है, जो इसके पूरे roadmap को सिस्टमैटिक तरीके से लागू करने की रूपरेखा तैयार करेगी. वहीं देश में दो 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किए गए हैं.
2023 तक है 6G लाने की तैयारी
Bharat 6G Alliance के तहत पीएम मोदी की तरफ से दिए गए विजन को पूरा करना है. भारत में 2023 तक विजन को पूरा करना है, ताकि भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिला सके.
6G टेस्ट बेड क्या है?
6G Vision Document के साथ ही PM Modi ने 6G Test Bed भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे. सरकार कहा कहना है कि भारत 6G Vision Document और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे.
टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि भारत को 6G में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 5G सेवा के 2.70 लाख साइट्स तैयार हैं. दुनिया में सबसे तेज गति से 5G रोल आउट किया गया है. Micron नए प्लांट को लॉन्च करने के लिए अगले एक से डेढ़ महीने में भूमि पूजन करेगा.
Made in India Chip होगा तैयार
अच्छी खबर ये है कि दिसंबर महीने में, 2024 तक पहला Made In India Chip तैयार होगा. चिप डिजाइन के लिए 5 कंपनियां चुनी गई हैं. टेलीकॉम मंत्री ने बताया कि Chip लाने के रिए Foxconn, वेदांता समेत सभी के प्रपोजल को revise करने को कहा गया है. इसके लिए दुनिया के तमाम देशों और दिग्गज कंपनियों से इंटरेस्ट मिल रहे हैं.
User Protection रिफॉर्म जल्द जारी होंगे: टेलीकॉम मंत्री
बता दें, देश का जो 6G findings और inputs हैं उसको अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने माना है और सभी 6G मानकों के लिए उसको भी ध्यान रखा जाएगा. डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल और टेलीकॉम बिल पर सभी सुझावों पर विचार किया गया है. VodafoneIdea के Next Journey को पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं, दोनों प्रमोटर फंडिंग लाने के लिए काफी इंटरेस्टिंग हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें