बाजार बंद होने से पहले इस पेंट कंपनी ने जारी किए नतीजे, किया बोनस शेयर का ऐलान; Q1 में हुआ ₹354 करोड़ का मुनाफा
Berger Paints Q1 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बर्जर पेंट्स ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 354 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
Berger Paints Q1 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बर्जर पेंट्स ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 354 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. सालभर पहले समान तिमाही में कंपनी को 254 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. आय भी बढ़कर 3030 करोड़ रुपए रही. कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. इसके तहत 5 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर मिलेगा.
मार्जिन और आय में भी पॉजिटिवल ग्रोथ
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि कंसो आय 3030 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2760 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा 405 करोड़ रुपए से बढ़कर 557 करोड़ रुपए हो गई है. पहली तिमाही में मार्जिन 14.7 फीसदी से बढ़कर 18.4 फीसदी हो गई है.
बोनस शेयर का भी ऐलान
कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डर्स को 5 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर मिलेगा. हालांकि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. BSE पर Berger Paints का शेयर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 701 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.