मल्टीबैगर अलर्ट! डिफेंस PSU को लगातार दूसरे दिन मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर दौड़ा; 1 साल में दिया 82% रिटर्न
BEML Share Price: BEML का शेयर दोपहर ढाई बजे के करीब 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,463 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले शेयर ने 4,548 का इंट्राडे हाई बनाया था.
BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सार्वजनिक कंपनी BEML (Bharat Earth Movers Ltd) के शेयरों में बुधवार को 4% तक की तेजी देखी गई. कंपनी को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके चलते शेयर जबरदस्त तेजी पर थे. बुधवार को कंपनी ने बताया कि BEML ने ₹136 करोड़ का रक्षा मंत्रालय का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इसके पहले मंगलवार को भी कंपनी को मिनिस्ट्री से एक ऑर्डर मिला था.
BEML का शेयर दोपहर ढाई बजे के करीब 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,463 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसके पहले शेयर ने 4,548 का इंट्राडे हाई बनाया था.
BEML ने दिया नए ऑर्डर पर अपडेट
बेंगलुरु स्थित रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BEML लिमिटेड ने बुधवार को एक स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे ₹136 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए 8x8 हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (HMV) की सप्लाई के लिए दिया गया है. ये वाहन बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम (BFSS) प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे, जो भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को बढ़ावा देने में मदद करेंगे.
TRENDING NOW
इन अत्याधुनिक वाहनों को BEML के अत्याधुनिक सुविधाओं में बनाया गया है. इनके खास फीचर्स में फ्री सस्पेंशन सिस्टम, हाई पावर एयर-कूल्ड इंजन, सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और बैकबोन ट्यूब चेसिस डिज़ाइन शामिल हैं.
ये वाहन -20°C से +55°C तक के तापमान और 5,000 मीटर की ऊंचाई तक काम करने में सक्षम हैं. मॉड्यूलर आर्किटेक्चर की वजह से इनमें अलग-अलग सुपरस्ट्रक्चर को बिना किसी विशेष बदलाव के आसानी से जोड़ा जा सकता है. यह इनोवेशन लागत कम करने और रखरखाव व लॉजिस्टिक्स को सरल बनाने में मदद करता है, जिससे सशस्त्र बलों की कार्यक्षमता में सुधार होगा. BEML के इस प्रयास से भारत की रक्षा तैयारियों को नई मजबूती मिलेगी और स्वदेशी निर्माण में आत्मनिर्भरता का एक और उदाहरण पेश होगा.
BEML को मंगलवार को भी मिला था एक ऑर्डर
कंपनी ने 10 दिसंबर को एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उसे रक्षा मंत्रालय से 83.51 करोड़ रुपये मूल्य के 50 टन के ट्रेलर का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला था. 50 टन हैवी-ड्यूटी ट्रेलर विशेष रूप से युद्धक टैंकों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें चुनौतीपूर्ण इलाकों में स्थायित्व और मजबूती के लिए 12 ट्विन व्हील लगे हैं. 50 टन की पेलोड क्षमता के साथ, ट्रेलर को बीईएमएल एचएमवी 8x8 वाहन द्वारा खींचने के लिए डिजाइन किया गया है.
BEML Share Price History
BEML एक मल्टीबैगर डिफेंस PSU Stock है, जिसने अपने निवेशकों के पैसे कई गुना किए हैं. पिछले 5 साल में शेयर 350 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इसमें 82 प्रतिशत की तेजी आई है. इस साल अभी तक शेयर 57 प्रतिशत ऊपर चल रहा है. वहीं, पिछले 6 महीनों में ये 10 प्रतिशत ऊपर है.
02:30 PM IST