शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में सरकारी कंपनी BEML ने भी दिसंबर तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए हैं. सालाना आधार पर मुनाफा घटा है, लेकिन आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई.  BEML के बोर्ड ने गुरुवार को मीटिंग में नतीजों के साथ FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

BEML Dividend News

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 फरवरी फिक्स किया गया है. 

BEML Q3 Results

बाजार को दी जानकारी में BEML ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी को 48 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 66.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इस दौरान आय 1040 करोड़ रुपए से बढ़कर 1050 करोड़ रुपए रही. नतीजों के बाद शेयर में करेक्शन देखने को मिल रहा. BSE पर शेयर सवा 4 फीसदी गिरकर 3534 रुपए के भाव पर आ गया है.