BEML Disinvestment: डिफेंस PSU कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के लिए बड़ी खबर है. कंपनी में विनिवेश पर तेजी आई है. नॉन-कोर एसेट के डीमर्जर पर जल्‍द फैसला हो सकता है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. मिनिस्‍ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (MCA) ने डीमर्जर के लिए अगले हफ्ते बैठक बुलाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, BEML के विनिवेश के मामले में DIPAM ने सभी कागजात जमा किए. अगले हफ्ते डीमर्जर को MCA से मंजूरी मिलने की संभावना है. BEML में सरकार 26 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी बेच सकती है.

 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

78 हजार करोड़ विनिवेश लक्ष्‍य

सरकार ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पहले विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्‍य रखा था. बाद में इसे संशोधित कर 78,000 करोड़ रुपये कर दिया. विनिवेश लक्ष्‍य को सबसे बड़ा बूस्‍ट जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO से मिलने की उम्‍मीद है. सरकार ने एलआईसी में 5 फीसदी हिस्‍सेदारी घटाने जा रही है.एलआईसी में स्‍टेक सेल के जरिए सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य रखा है. 

सरकार ने बजट 2022 में अगले FY23 में विनिवेश का लक्ष्य 65000 करोड़ रुपये रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, FY23 में सरकार को विनिवेश से 65000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.