Disinvestment: इस सरकारी कंपनी में अपनी 26% हिस्सेदारी बेचकर 2000 करोड़ जुटाएगी सरकार, दिसंबर अंत तक मिल सकती है बोली
BEML disinvestment latest news: सरकार ने पिछले साल जनवरी में प्रबंधन नियंत्रण के साथ BEML में 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थीं. मौजूदा बाजार भाव पर बीईएमएल में सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से करीब 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.
सरकार की BEML में 54.03% हिस्सेदारी है. (File Photo)
सरकार की BEML में 54.03% हिस्सेदारी है. (File Photo)
BEML disinvestment latest news: सरकार दिसंबर तिमाही में बीईएमएल (BEML) के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने इस महीने की शुरुआत में बीईएमएल की जमीन और नॉन-कोर एसेट्स को अलग कर बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड में शामिल करने को मंजूरी दी थी. अधिकारी ने कहा कि बीईएमएल के हर शेयरधारक को बीईएमएल लैंड एसेट्स लिमिटेड में हिस्सा मिलेगा और इसे अलग करने की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक पूरी कर ली जाएगी.
बोलियां अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आने की उम्मीद
उन्होंने कहा, सितंबर के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में अलग होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीईएमएल की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी. अधिकारी ने कहा कि वित्तीय बोलियां अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आने की उम्मीद है और तब तक शेयर खरीद समझौते के मसौदे को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
BEML में सरकार की 54.03% हिस्सेदारी
TRENDING NOW
सरकार ने पिछले साल जनवरी में प्रबंधन नियंत्रण के साथ BEML में 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थीं. सरकार की रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम BEML में 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा बाजार भाव पर बीईएमएल में सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से करीब 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.
08:34 PM IST