BEL Q2 results 2024: सरकारी डिफेंस कंपनी BEL (Bharat Electronics Ltd) ने दूसरी तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे और आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इससे पता चलता है कि ये तिमाही इस डिफेंस कंपनी के लिए बढ़िया गई है. 

BEL Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEL का कंसो मुनाफा 1091 करोड़ पर रहा है. पिछले साल की इस तिमाही में ये 790 करोड़ पर था. मुनाफे के 838 करोड़ पर रहने का अनुमान था. कंसो आय 4580 करोड़ पर रही है. इसके 4994 करोड़ पर रहने का अनुमान था. सालाना आधार पर यहां 15% की तेजी आई है. पिछली तिमाही में कंसो आय 4009 करोड़ थी.

कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1014 करोड़ से 38% बढ़कर 1400 करोड़ पर रहा है. वहीं, कंपनी का मार्जिन भी दमदार तरीके से बढ़ा है. मार्जिन 25.3% से बढ़कर 30.4% (YoY) रहा है.

BEL Share Price Update

BEL के शेयरों में नतीजों के पहले डेढ़ प्रतिशत के आसपास गिरावट दर्ज हो रही थी. हालांकि, नतीजों के बाद शेयर थोड़ी रिकवरी करता नजर आया. दोपहर 2:10 बजे शेयर 0.28% की तेजी के साथ 272 रुपये के भाव पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले कई महीनों से डिफेंस स्टॉक में आई सुस्ती यहां भी झलकती है. स्टॉक अपने ऑल टाइ हाई 340 से 24% नीचे करेक्ट होकर चल रहा है. 1 महीने में ये 5% से ज्यादा गिरा है तो 6 महीने में यहां आपको 14% की तेजी दिखी है. इस साल शेयर 47% ऊपर है. वहीं, पिछले 1 साल में इसने 107% का रिटर्न दिया हुआ है. पिछले 5 सालों में निवेशकों को ये शेयर लगभग 600% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.