Bank of India Mutual Fund NFO: निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया म्युचूअल फंड ने गुरुवार को न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ-Bank of India Multicap Fund का ऐलान किया है. यह एनएफओ (NFO) 10 फरवरी 2023 से ओपन हो रहा है और निवेशक इसमें (BOI MF NFO) 24 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. फंड मैनेजमेंट में 14 साल का एक्सपीरियंस रखने वाली कंपनी निवेशकों को अब लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कैटेगरी में अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका दे रही है.

दो साल बाद कंपनी ला रही NFO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहित भाटिया ने कहा कि मल्टी कैप एलोकेशन स्ट्रैटेजी में कंपनी के हर लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनी का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा शामिल है.

बैंक ऑफ इंडिया म्युचूअल फंड (BOI MF NFO) ने कहा कि करीब दो साल बाद हमें यह एनएफओ (Bank of India Mutual Fund NFO) लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है.  भाटिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह एनएफओ निवेशकों को निवेश का एक शानदार मौका उपलब्ध कराएगा.

न्यूनतम शुरुआती निवेश 

बैंक ऑफ इंडिया मल्टी कैप फंड न्यूनतम 3-5 साल की इंवेस्टमेंट अवधि में ग्रोथ ओरिएंटेड इक्विटी फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बेहतर रहेगा. योजना में न्यूनतम शुरुआती निवेश 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये होगा. योजना को एस एंड पी बीएसई 500 टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें