बैंक ऑफ इंडिया म्युचूअल फंड ने किया NFO का ऐलान, 10 फरवरी से हो रहा ओपन, जानें कब तक कर सकेंगे सब्सक्राइब
Bank of India Mutual Fund NFO: कंपनी निवेशकों को अब लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कैटेगरी में नए फंड को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका दे रही है.
Bank of India Mutual Fund NFO: निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया म्युचूअल फंड ने गुरुवार को न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ-Bank of India Multicap Fund का ऐलान किया है. यह एनएफओ (NFO) 10 फरवरी 2023 से ओपन हो रहा है और निवेशक इसमें (BOI MF NFO) 24 फरवरी 2023 तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. फंड मैनेजमेंट में 14 साल का एक्सपीरियंस रखने वाली कंपनी निवेशकों को अब लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कैटेगरी में अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का मौका दे रही है.
दो साल बाद कंपनी ला रही NFO
खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मोहित भाटिया ने कहा कि मल्टी कैप एलोकेशन स्ट्रैटेजी में कंपनी के हर लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनी का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा शामिल है.
बैंक ऑफ इंडिया म्युचूअल फंड (BOI MF NFO) ने कहा कि करीब दो साल बाद हमें यह एनएफओ (Bank of India Mutual Fund NFO) लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. भाटिया ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह एनएफओ निवेशकों को निवेश का एक शानदार मौका उपलब्ध कराएगा.
न्यूनतम शुरुआती निवेश
बैंक ऑफ इंडिया मल्टी कैप फंड न्यूनतम 3-5 साल की इंवेस्टमेंट अवधि में ग्रोथ ओरिएंटेड इक्विटी फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बेहतर रहेगा. योजना में न्यूनतम शुरुआती निवेश 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये होगा. योजना को एस एंड पी बीएसई 500 टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:30 PM IST