Balaji Amines: शेयर बाजार में खुद लिस्ट कराने के लिए कंपनियां आईपीओ लेकर आती है. आईपीओ (IPO) के जरिए कंपनी अपने शेयर बाजार में इश्यू करती है और पूंजी जुटाती है. ऐसे में Balaji Amines की सब्सिडियरी कंपनी Balaji Speciality Chem भी जल्द अपना आईपीओ लेकर आएगी. इसके लिए कंपनी को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की योजना 250 करोड़ रुपए जुटाने की है. बता दें कि ये कंपनी Balaji Amines की मेटेरियल सब्सिडियरी कंपनी है. अब शेयर बाजार (Share Market) में खुद को लिस्ट कराने के लिए ये कंपनी भी जल्द अपना IPO लेकर आएगी. बोर्ड से कंपनी को इस बात की मंजूरी मिल गई है. 

कैसे रहे कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान दमदार नतीजे पेश किए. कंपनी के रेवेन्यू में साल दर साल यानी पिछले साल की समान तिमाही में 88 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का रेवेन्यू 779 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी के रेवेन्यू में तेजी स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम ग्रोथ की वजह से रही. वॉल्यूम ग्रोथ में YoY 18 फीसदी और QoQ 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मुनाफा कैसा रहा?

मार्च तिमाही में कंपनी को 81.68 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3.09 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. वहीं EBITDA में भी 131.03 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला और यहां 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी.