Bajaj Finance Q3 results: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 3,639 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,973 करोड़ रुपये रहा था. बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी कुल आमदनी तीसरी तिमाही में बढ़कर 14,166 करोड़ रुपये हो गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,789 करोड़ रुपये रही थी.

NII 29 फीसदी बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की प्रबंधन अधीन एकीकृत संपत्तियां 35% बढ़कर 3,10,968 करोड़ रुपये हो गईं. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,30,842 करोड़ रुपये थीं. बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) समीक्षाधीन तिमाही में 29% बढ़कर 7,655 करोड़ रुपये रही है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5,922 करोड़ रुपये रही थी. 

ये भी पढ़ें- Q3 Results: ITC ने पेश किए नतीजे,  Q3 में हुआ ₹5572 करोड़ का मुनाफा, 625% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

NPA में कमी

कंपनी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) एक साल पहले की समान अवधि के 1.14% से घटकर 0.95% पर आ गईं. इसी प्रकार, नेट एनपीए भी घटकर 0.37% रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में 0.41% था. 

इस बीच, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कर्ज लेने की कुल सीमा को 2,25,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,75,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव के तहत नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर (या तो भारतीय मुद्रा / विदेशी मुद्रा) सहित लोन संसाधनों द्वारा फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 8,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें- Maharatna PSU के आए नतीजे, Q3 में 10 गुना बढ़ा मुनाफा, 55% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट