बाजार बंद के होने के बाद दिग्गज ऑटो कंपनी ने पेश किए कमजोर तिमाही नतीजे, गुरुवार को स्टॉक में दिखेगी हलचल
Bajaj Auto Q2 Results: बजाज ऑटो ने बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 2005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.
Bajaj Auto Q2 Results: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया. ऑटो कंपनी ने अनुमान से कम नतीजों को पेश करते हुए सितंबर तिमाही में 2005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. हालांकि, कंपनी को करीब 2275 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान था.
सालाना आधार पर बढ़ा मुनाफा
स्टॉक एक्सचेंज में की गई फाइलिंग के मुताबिक, Bajaj Auto को FY25 की दूसरी तिमाही में 2,005 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1836 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी को 2275 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया जा रहा था, ऐसे में बजाज ऑटो ने अनुमान से कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए हैं.
आय में भी आई तेजी
बजाज ऑटो के आय में भी सितंबर तिमाही में इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी ने FY25 के Q2 में 13127.5 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो कि साल भर पहले 10,777 करोड़ रुपये थी. हालांकि, ऑटो कंपनी की आय दूसरी तिमाही में 13250 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
स्टॉक में दिखेगी हलचल
तिमाही नतीजों के बाद गुरुवार को बजाज ऑटो के स्टॉक पर हलचल देखने को मिलेगी. फिलहार बुधवार को कंपनी के शेयर 0.88 फीसदी या करीब 101 अंकों की बढ़त के साथ 11,622.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने 1 साल 128 फीसदी और 6 महीने में करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 12,774.00 और 52 वीक लो 5,032.00 पर है.