Bajaj Auto Q1 Results: अनुमान से अच्छे रहे नतीजे, स्टैंडअलोन मुनाफा रहा ₹1665 करोड़, जानिए डीटेल्स
Bajaj Auto Q1 Results: कंपनी ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे. कंपनी के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. यहां नीचे कंपनी के नतीजों की डीटेल में जानकारी ले सकते हैं.
Bajaj Auto ने जारी किए नतीजे
Bajaj Auto ने जारी किए नतीजे
Bajaj Auto Q1 Results: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने आज पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर जारी किए हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1665 करोड़ रुपए रहा, जबकि 1620 करोड़ रुपए का अनुमान था. इसके अलावा कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 1173 करोड़ रुपए से बढ़कर 1665 करोड़ रुपए दर्ज हुआ. वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन ये अनुमान से कम रही.
Bajaj Auto Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में तो अनुमान से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है लेकिन स्टैंडअलोन आय अनुमान से कम रही. लेकिन कंपनी की स्टैंडअलोन आय में पहले के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की स्टैंडअलोन आय 10310 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 8005 करोड़ रुपए थी.
Bajaj Auto Q1 Results: कामकाजी मुनाफा पर डालें नजर
कामकाजी मुनाफा की बात करें तो बजाज ऑटो को 1955 करोड़ रुपए का कामकाजी मुनाफा हुआ. हालांकि 1920 करोड़ रुपए का अनुमान था. बता दें कि कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 1297 करोड़ रुपए से बढ़कर 1955 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली. ये साल दर साल का आंकड़ा है. इसके अलावा कंपनी की अन्य आय भी 319 करोड़ रुपए से बढ़कर 346 करोड़ रुपए हुई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वहीं मार्जिन के मोर्च पर बात करें तो 18.4 फीसदी के मार्जिन का अनुमान था लेकिन ये बढ़कर 19 फीसदी रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मार्जिन 16.2 फीसदी था, जो कि अब बढ़कर 19 फीसदी हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:55 PM IST