Bain Capital to acquire stake in IIFL Wealth: निजी इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने गुरुवार को कहा कि वह आईआईएफएल वैल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ( IIFLWM) में 24.98 फीसदी हिस्सेदारी 3,679 करोड़ रुपये में खरीदेगी. बेन कैपिटल की अनुषंगी (Subsidiary) बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स लिमिटेड ने आईआईएफएलडब्ल्यूएएम में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड और फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एफआईएच मॉरिशस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के 2.2 करोड़ शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IIFLWM ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इस बाबत जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड और एफआईएस मॉरिशस के साथ शेयर खरीद समझौता 30 मार्च 2022 को हुआ था.