23 अरब डॉलर की इस भारतीय MNC ने किया है राम मंदिर का निर्माण, एक साल में दे चुकी है 62% का रिटर्न
Ram Mandir Construction, L&T Company: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को 24 घंटे से भी कम समय रह गया है. अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तैयार किया है. साथ ही निर्माण को भी अंजाम दिया है.
Ram Mandir Construction, L&T Company: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 24 घंटे से भी कम वक्त रह गया है. साल 2020 में राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया था. इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तैयार किया और उसके निर्माण को भी अंजाम दिया. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आदेशानुसार लार्सन एंड टुब्रो ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का डिजाइन और निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया.
Ram Mandir Construction, L&T Company: 23 अरब डॉलर की है मल्टी नेशनल कंपनी, 50 से अधिक देशों में फैला है कारोबार
लार्सन एंड टर्बो के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एस एन सुब्रमण्यन ने कहा,‘ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के डिजाइन और निर्माण (का अवसर देने) के लिए हम सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.’ लार्सन एंड टर्बो भारत की 23 अरब डॉलर की बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण तथा सेवाओं में लगी हुई है. इसका कारोबार दुनिया के 50 से अधिक देशों में फैला है.
Ram Mandir Construction, L&T Company: शेयर ने एक साल में दिया है 62.86 फीसदी का रिटर्न
लार्सन एंड टर्बो के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 62.86 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 1,403.90 अंक के साथ चढ़ा है. वहीं, शनिवार को बाजार बंद होने तक लार्सन एंड टर्बो 41.40 अंक या 1.15 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. लार्सन एंड टर्बो ने अपने बयान में कहा है, 'राम मंदिर का निर्माण भरतपुर जिले की खदानों से प्राप्त गुलाबी बंसी पहाड़पुर पत्थरों से हुआ है. मंदिर को भूकंप का सामना करने के लिए मजबूत किया गया है. मंदिर में कुल 390 खंभे हैं, जिनमें 6 मकराना संगमरमर शामिल हैं. हर मंजिल पर खंभे है, जिन्हें 10,000 से अधिक मूर्तियों और जटिल नक्काशी से सजाया गया हैं.'
Ram Mandir Construction, L&T Company: 70 एकड़ में फैला है राम मंदिर का कैंपस
राम मंदिर 70 एकड़ के कैंपस में फैला हुआ है. इसका डिजाइन वास्तुकला की प्राचीन नागर शैली से प्रेरित है. मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है। यह तीन मंजिला मंदिर होगा. इसमें मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे. राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन सोमवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुष्ठान में शामिल होंगे। इसके एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.