हॉलीवुड की मच अवेटेड एवेंजर्स सीरीज का फाइल पार्ट एन्डगेम 26 अप्रैल को रिलीज होने को तैयार है. भारतीय मार्केट में इस फिल्म के आने का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. अब जब रिलीज एकदिन पहले तक फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. खबरों की मानें तो फिल्म की ओपनिंग 50 करोड़ से ऊपर रह सकती है. दरअसल, 21 अप्रैल से शुरू हुई एडवांस बुकिंग से ही रिकॉर्ड कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है. खास बात यह कि शुरुआती 14 घंटों में ही फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपए आंकी गई थी. वहीं, पहले वीकएंड में कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ रुपए के पार देखा जा रहा है.

फिल्म और ट्रेड बिजनेस एनालिस्ट का भी मानना है कि फिल्म को लेकर उत्सुक्ता सिर्फ भारतीय बाजार में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. वहीं, दूसरे बाजारों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. हर कोई इस फिल्म को देखना चाहता है. 

हाल ही में रिलीज हुई कई बड़ी बॉलीवुड फिल्म्स जैसे कलंक, टोटल धमाल, उरी, लुका छुपी और बदला का एडवांस बुकिंग का कलेक्शन मिलाकर भी इतना नहीं था.

फिल्म क्रिटिक इंदर मोहन पनु का कहना है कि यह जो फिल्में हैं, इनकी ब्रांड वैल्यू पहले से ही होती है, इनका नाम बन चुका है. क्योंकि, इनकी सीरीज होती है. ऐसी फिल्मों को परिचय की कोई जरूरत नहीं होती. इस फिल्म में क्या होगा, इनके किरदार कैसे होंगे इस बारे में पूरी दुनिया वाकिफ होती है.

अब तक कि सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम पर दर्ज है, लेकिन जिस तरीके से एवेंजर्स एन्ड गेम ने इंडिया में अपनी ऑडियंस बनाई है, ट्रेड का मानना है कि यह फ़िल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इंदर मोहन पनु कहते है कि एवेंजर्स की खास बात यह है कि यह हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु में भी रिलीज हो रही है. यानी पूरे भारत में हज़ारों सिनेमा घर इसे दिखाने वाले है. एडवांस बुकिंग की जो डिटेल्स आ रही है, मुझे लगता है यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. एवेंजर्स के सामने कोई बड़ी फिल्म नही हैं, क्लीन विंडो है उनके पास, जिसका उन्हें बहुत फायदा मिलेगा.'