देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी को ₹779.2 करोड़ की इनकम टैक्स मांग का नोटिस, फोकस में रहेगा स्टॉक
Maruti Suzuki Share: ऑटो कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है.
Maruti Suzuki Share: देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लि. (Maruti Suzuki India Ltd) को आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 779.2 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम कर आकलन आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश में कंपनी से ब्याज समेत कुल 779.2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. शुक्रवार (26 जुलाई) को ऑटो कंपनी का शेयर 1.41 फीसदी बढ़कर 12677.90 के स्तर पर बंद हुआ.
Maruti Suzuki Income Tax Demand Notice
कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है. मारुति सुजुकी ने कहा कि वह इस मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Bonus News: IT कंपनी ने निवेशकों को दिया तोहफा, किया बोनस शेयर का ऐलान, सालभर में मिला 200% रिटर्न
Maruti Suzuki Share History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति सुजुकी के स्टॉक रिटर्न देखें तो 6 महीने में यह 28 फीसदी और साल 2024 में 23 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी और 2 साल में 49 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 3 साल में शयेर 75 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. ऑटो स्टॉक का 52 वीक हाई 13,299.75 है, जो इसने 10 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 9,256.75 है. ऑटो कंपनी का मार्केट कैप 3,98,596.44 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Maharatna PSU को मिला ₹10,000 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 210% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर
09:13 PM IST