M&M Q2 Results: दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra Ltd का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 2,348 करोड़ रुपये था. हालांकि, नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दी. शेयर 3 बजे के आसपास 1.56% की गिरावट दिखाई दे रही थी और शेयर 2890 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. कल की 2934 की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर 2870 के नीचे भी गया था.

M&M Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

M&M Ltd ने नतीजों पर एक बयान में कहा, दूसरी तिमाही में एकीकृत राजस्व 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 37,924 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 34,436 करोड़ रुपये था. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, ‘‘ हमारे व्यवसायों ने इस तिमाही में ठोस परिचालन प्रदर्शन किया है. मोटर वाहन और कृषि ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की और मुनाफे का विस्तार करते हुए बाजार नेतृत्व को मजबूत करना जारी रखा.’’

M&M के अनुसार, मोटर वाहन खंड ने सर्वाधिक 2.31 लाख तिमाही कारोबार किया. यह पिछले साल की समान तिमाही से नौ प्रतिशत अधिक है, जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सर्वाधिक 1.36 लाख रही. कृषि क्षेत्र में, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 42.5 प्रतिशत के साथ अब तक की सर्वाधिक दूसरी तिमाही की बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जबकि बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत बढ़कर 92,000 इकाई रही.