Prataap Snacks Stake Sale: ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला मिलकर प्रताप स्नैक्स में 46.85 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे. प्रताप स्नैक्स, अल्पाहार (स्नैक) ब्रांड येलो डायमंड और स्वीट स्नैक्स ब्रांड रिच फीस्ट का ऑपरेशन करती है. प्रताप स्नैक्स ने शेयर बाजार को शुक्रवार सुबह दी जानकारी में बताया, कंपनी ने अपने तीन प्राइवेट इक्विटी प्रमोटर्स से 846.60 करोड़ रुपये के सौदे में 46.85 फीसदी शेयर हासिल करने के लिए प्रमोटर्स के साथ शेयर खरीद समझौता किया है. इस एलान का असर शेयर (Prataap Snacks Share) पर देखने को मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, प्रमोटर पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स I, पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II और सिकोइया कैपिटल जीएफआईवी मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स के पास क्रमशः 2.48 फीसदी, 34.65 फीसदी और 9.72 फीसदी हिस्सेदारी है. 

कंपनी ने इसके अलावा कंट्रोल्ड हिस्सेदारी के अधिग्रहण से प्रेरित होकर बाजार से कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर की भी घोषणा की है. प्रति शेयर 864 रुपये की कीमत की पेशकश की है, जो कुल मिलाकर 544.17 करोड़ रुपये है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 2003 में स्थापित प्रताप स्नैक्स भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ‘स्नैक फूड’ कंपनियों में से एक है. 

Prataap Snacks Share History

प्रताप स्नैक्स के स्‍टॉक में शुक्रवार (27 सितंबर) को 2.6 फीसदी से ज्‍यादा की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. हालांक‍ि थोड़ी देर बाद शेयर में मुनाफावसूली का दबाव आया है यह करीब 1.5 फीसदी फिसल गया. यह शेयर बीते एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 1,450 और लो 750 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,435 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)