बाजार खुलने पर इस फार्मा स्टॉक पर रखें नजर, इस साल दिया 130% का बंपर रिटर्न
Aurobindo Pharma को USFDA से HIV-1 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जेनेरिक मेडिसिन के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
फार्मा सेक्टर की कंपनी अरबिंदो फार्मा को एचआईवी-1 संक्रमण (HIV-1) के इलाज की एक जेनेरिक दवा के मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक (USFDA) से मंजूरी मिल गई है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट (Darunavir Tablets) के मैन्युफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है. यह शेयर 1021 रुपए (Aurobindo Pharma Share Price) के स्तर पर है.
HIV-1 के ट्रीटमेंट में होगा इस्तेमाल
डारुनाविर का वयस्कों और तीन वर्ष या उससे अधिक उम्र के बाल रोगियों में एचआईवी-1 संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रोडक्ट को 29 नवंबर 2023 को लॉन्च किया गया है. BSE डेटा के मुताबिक, इस प्रोडक्ट का मार्केट साइज अक्टूबर को समाप्त 12 महीने में 274.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.
USFDA से 500 ANDA अप्रूवल्स मिल गए हैं
अरबिंदो फार्मा को अब USFDA से 500 ANDA अप्रूवल्स मिल गए हैं. इसमें 478 फाइनल अप्रूवल और 22 टेंटेटिव अप्रूवल्स हैं. Darunavir Tablets मेडिसिन को 600 mg और 800 mg में तैयार किया गया है. इसका इस्तेमाल 3 साल से ज्यााद उम्र के बच्चों और वयस्कों पर होगा. इससे पहले अरबिंदो फार्मा को USFDA से Ryzneuta मेडिसिन के इस्तेमाल का अप्रूवल मिला था. इस मेडिसिन का इस्तेमाल कीमोथेरेपी इंड्यूस्ड Neutropenia के इलाज में किया जाता है.
Aurobindo Pharma Share Price History
Aurobindo Pharma का शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 1021 रुपए पर है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 130 फीसदी, एक साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.