Aurobindo Pharma Q4 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरविंदो फार्मा ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q4 में कंपनी को 506 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. सालाना आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट में 12.2 फीसदी की गिरावट आई है. रवेन्यू 11.4 फीसदी उछाल के साथ 6473 करोड़ रुपए रहा है. EBITDA में 3 फीसदी की तेजी आई और यह 1002 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 15.5 फीसदी रहा है. बीते हफ्ते कंपनी का शेयर 615 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

अमेरिकी फॉर्म्युलेशन रेवेन्यू में 11.6 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q4 में अमेरिकी फॉर्म्युलेशन रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.6 फीसदी की तेजी आई है और यह 3045 करोड़ रुपए रहा है. यूरोप फॉर्म्युलेशन रेवेन्यू में 7.7 फीसदी की तेजी आई और यह 1660 करोड़ रुपए रहा. API रेवेन्यू में 11.4 फीसदी की तेजी आई और यह 1017 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर रेवेन्यू का 6.3 फीसदी यानी 410.7 करोड़ रुपए खर्च किया है.

तिमाही आधार पर प्रदर्शन

तिमाही आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो अरविंदो फार्मा के रेवेन्यू में 1 फीसदी की तेजी आई है.  EBITDA में 5 फीसदी का उछाल आया है.  नेट प्रॉफिट में 3 फीसदी की तेजी आई है.  

FY2023 में ओवरऑल प्रदर्शन

FY2023 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 6 फीसदी उछाल के साथ 24855.4 करोड़ रुपए रहा है. EBITDA में 14.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 3758.2 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 27.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1927.7 करोड़ रुपए रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें