आपके पास है ये Pharma Stock? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 87% रिटर्न
Pharma Stock: कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह टैक्स डिमांड इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावे पर की गई है. टैक्स विभाग ने आईटीसी दावे को खारिज कर दिया है.
![आपके पास है ये Pharma Stock? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 87% रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/05/03/177902-pharma-stock-aurobindo-pharma.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Pharma Stock: दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने कहा कि उसे जीएसटी प्राधिकरण से ब्याज और जुर्माना समेत 13 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह टैक्स डिमांड इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावे पर की गई है. टैक्स विभाग ने आईटीसी दावे को खारिज कर दिया है.
कंपनी के मुताबिक, हैदराबाद के जीएसटी उपायुक्त (ST) एसटीयू-1, पंजागुट्टा डिवीजन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 और टीजीएसटी (तेलंगाना जीएसटी) अधिनियम 2017 के संबंधित प्रावधानों के तहत एक आदेश पारित किया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Tata Group की कंपनी ने किया दो डिविडेंड का ऐलान, Q4 में मुनाफा घटा
करोड़ों का जुर्माना
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
इस आदेश में आईटीसी दावे को पलटने और 6,54,50,645 रुपये के जीएसटी भुगतान के साथ 5,92,20,900 रुपये का ब्याज और 65,51,354 रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है. अरबिंदो फार्मा ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकारण के समक्ष अपील दायर करेगी. इस आदेश से उसके वित्तीय या परिचालन पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
Aurobindo Pharma Share Price History
फार्मा कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई 1,177 और लो 581.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 67,541.14 करोड़ रुपये है. इस हफ्ते शेयर 2 फीसदी चढ़ा है. पिछले 3 महीने में 8 फीसदी, 6 महीने में 35 फीसदी और 1 साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- दौड़ते बाजार में कमाई कराएगा ये Navratna PSU Stock, 14 दिन के लिए लगाएं दांव, जानें टारगेट
06:22 PM IST