AU Small Finance Bank Q4 Results: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने अपनी चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. मंगलवार को बैंक ने कहा कि मार्च 2022 को खत्म तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 105 प्रतिशत बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसे बैंकिंग ऑपरेशन में 5 साल पूरे हो गए हैं, वहीं बैंक ने बोनस इक्विटी शेयर और डिविडेंड की भी घोषणा की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 1,978.41 करोड़ रुपये की आय 

एक रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान कुल आय बढ़कर 1,978.41 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान तिमाही में 1,539.54 करोड़ रुपये थी. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. वहीं तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन- भुगतान किए गए ब्याज और प्राप्त ब्याज के बीच का अंतर एक साल पहले की अवधि में 5.7 प्रतिशत से बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो गया.

शुद्ध ब्याज आय में भी बढ़ोतरी

बैंक के लिए फंड की लागत 6.5 फीसदी से घटकर 5.7 फीसदी हो गई है. पूरे साल 2021-22 के लिए, लेंडर ने 1,130 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जो 2020-21 में 1,171 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. हालांकि साल की आय 21 फीसदी बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने कहा कि शुद्ध ब्याज आय 37 प्रतिशत बढ़कर 3,234 करोड़ रुपये हो गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसेट क्वालिटी की बात करें तो एयू एसएफबी ने ग्रोस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) के साथ 31 मार्च, 2022 तक ग्रोस एडवांस के 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया है. जबकि एक साल पहले यह 4.3 प्रतिशत था. इसी तरह नेट एनपीए (या खराब लोन) को 2.2 प्रतिशत के मुकाबले 0.5 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है.

बैंक की जमा राशि 50,000 करोड़ रुपये को पार कर 52,585 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 46 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 19 फीसदी थी. साथ ही, मार्च 2022 में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही डिस्बर्समेंट (Quarterly disbursement) 10,295 करोड़ रुपये था, जो 39 प्रतिशत अधिक था. वहीं प्रोविजन कवरेज रेश्यो पहले के 50 प्रतिशत के मुकाबले 75 प्रतिशत था.