Milk procurement rate Hike: वेस्ट असम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (WAMUL) ने दूध खरीद दर में तत्काल प्रभाव से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. इससे हजारों किसानों को फायदा होगा. पुरबी डेयरी (Purabi Dairy) ब्रांड के तहत दूध और दुग्ध उत्पादों का मार्केटिंग करने वाली गुवाहाटी स्थित सहकारी संस्था के इस फैसले से लगभग 25,000 डेयरी किसानों को सीधा फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वामूल ने एक बयान में कहा, पुरबी डेयरी ने अपने उत्पादक सदस्यों को दिए जाने वाले दूध खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की है. 11 दिसंबर से सभी दूध उत्पादकों को 4% वसा और 8.5% एसएनएफ (सॉलिड नॉट फैट) वाले दूध के लिए 39 रुपये प्रति किलोग्राम का बेसिक प्राइस मिलेगा. इस संशोधन के साथ, दूध खरीद मूल्य WAMUL के सभी परिचालन क्षेत्रों में एक समान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- सरकार ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, पोस्ट ऑफिस के जरिए आसानी से एक्सपोर्ट कर सकेंगे अपना प्रोडक्ट

डेयरी किसानों को होगा फायदा

दुग्ध सहकारी समिति ने दुग्ध उत्पादकों के लिए एडेड वैल्यू के लिए 11 दिसंबर से 20 जनवरी, 2023 की अवधि के लिए प्रोत्साहन की भी घोषणा की है. WAMUL ने कहा, इस अवधि के दौरान आधार दर 40 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जो माघ बिहू सत्र (Magh Bihu season) के दौरान डेयरी किसानों को एक प्रमुख आय प्रोत्साहन प्रदान करेगी.

इसने आगे कहा कि अंतिम खरीद मूल्य सीधे दूध की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा और अगर कोई किसान हाई क्वालिटी वाला दूध उपलब्ध कराने में सक्षम है, तो खरीद मूल्य 45 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक से लिया है Home loan तो बढ़ जाएगी EMI, बेहतर सिबिल स्कोर वालों को मिलेगी राहत, जानें कैसे?

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सुपरहिट है ये सरकारी स्कीम, 25 साल तक जीरो आएगा बिजली का बिल, ₹8.28 लाख की होगी बचत, समझें कैलकुलेशन