Ashneer Grover resigns from BharatPe: भारतपे (Fintech BharatPe) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यह चर्चाएं अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और कंपनी के बीच पनप रहे विवाद के कारण हो रहा है. इस बीच फिनटेक भारतपे (Fintech BharatPe) के एमडी (MD) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिनटेक यूनिकॉर्न को भेजे इस्तीफे में अशनीर ग्रोवर ने कई बातों का जिक्र किया है. उनके द्वारा लिखी गई इन बातों से साफ पता चलता है कि उन्होंने मजबूरी में आकर कंपनी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. फिनटेक यूनिकॉर्न के बोर्ड को भेजे गए मेल में लिखा कि मैं इस बात से बेहद दुखी हूं, जिस कंपनी का मैं संस्थापक हूं आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

अशनीर ग्रोवर ने बचाव में कही यह बात

अशनीर ग्रोवर ने कहा कि इस साल के शुरुआत से ही मुझ पर और मेरे परिवार पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे न सिर्फ मेरा और मेरे परिवार का बल्कि कंपनी के छवि भी खराब हो रही है. दरअसल, अशनीर द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एक कर्मचारी के साथ अपमानजनक तरीके से बातें करने का एक ऑडियो क्लीप इस साल के शुरुआत में वायरल हुई थी. इससे पहले अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कथित फाइनेंशियल अनियमितताओं को लेकर कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके साथ ही माधुरी के पास मौजूद ESOP को भी रद्द कर दिया गया.

ग्रोवर के इस्तीफे को लेकर कंपनी का बड़ा बयान

वहीं इस मामले पर न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भरतपे ने एक बयान में कहा कि अश्नीर ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक का एजेंडा मिलने के कुछ मिनट बाद भारतपे के प्रबंध निदेशक और बोर्ड निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया. एजेंडा में उनके आचरण के बारे में पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट को प्रस्तुत करना और उसके आधार पर कार्रवाई करने का विचार करना शामिल था. रिपोर्ट के निष्कर्ष के आधार पर बोर्ड के पास कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित है. इस संबंध में ग्रोवर को भेजे गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला.