₹10 से सस्ते शेयर कंपनी को मिला ₹105 करोड़ का ऑर्डर, Q1 में 468% बढ़ा मुनाफा, ₹3 साल में 120% दिया रिटर्न
Ashapuri Gold Ornament Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट को एंटिक गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) की सप्लाई के लिए 105 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
Ashapuri Gold Ornament Share Price: जेम्स, ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी Ashapuri Gold Ornament को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट को एंटिक गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) की सप्लाई के लिए 105 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 468 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. शुक्रवार (16 अगस्त) को शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और 7.32 के स्तर पर बंद हुआ.
Ashapuri Gold Ornament: ₹105 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट को मालाबार गोल्ड लिमिटेड ( Malabar Gold), कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड (Kalyan Jewellers India), त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी लिमिटेड (Tribhovandas Bhimji Zaveri) और अन्य प्रसिद्ध ग्राहकों से ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 105 करोड़ रुपये है. ऑर्डर के तहत कंपनी को FY25 में एंटिक गोल्ड ज्वैलरी सप्लाई करने हैं.
Ashapuri Gold Ornament Q1 Results: कैसा रहा रिजल्ट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Ashapuri Gold Ornament ने 18 जुलाई 2024 को जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 467.91% बढ़कर 2.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 47.30 लाख रुपये था. वही, सालाना आधार पर ऑपरेटिंग इनकम 470.67% चढ़कर 3.16 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 55 लाख रुपये था.
Ashapuri Gold Ornament Share History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Ashapuri Gold Ornament स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी चढ़ा है. जबकि बीते एक महीने में 8 फीसदी, 3 महीने में 35 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी से ज्यादा गिरा है. बीते एक साल में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा टूटा है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में शेयर 89 फीसदी और 3 साल में करीब 120 फीसदी चढ़ा है.
02:18 PM IST