SJVN Share Price: प्राइवेट कंपनियों के काम पूरा करने में विफल रहने के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh Government) ने 5,097 मेगावाट क्षमता की 5 पनबिजली परियोजनाएं (Hydropower Projets) एसजेवीएन (SJVN) को फिर से दे दी है. एक बयान में यह जानकारी दी गई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन (SJVN) और अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh Government) ने कुल 5,097 मेगावाट की इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई

₹5 हजार करोड़ का होगा निवेश

शर्मा ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं को पूरा करने में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा और इससे देश की बिजली उत्पादन क्षमता में सालाना 2,065.2 करोड़ यूनिट से अधिक की बढ़ोतरी होगी.

इस समझौते के तहत एसजेवीएन को 3,097 मेगावाट की एटालिन, 680 मेगावाट की अटुनली, 500 मेगावाट की एमिनी, 420 मेगावाट की अमुलिन और 400 मेगावाट की मिहुमडन जलविद्युत परियोजनाएं आवंटित की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Loan EMI: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! Home-Car लोन की ब्याज दरों में की कटौती, घटेगा EMI का बोझ

शर्मा ने कहा कि पहले ये सभी परियोजनाएं निजी कंपनियों को आवंटित की गई थीं, लेकिन राज्य सरकार ने एसजेवीएन (SJVN) को परियोजनाएं फिर से दे दीं, क्योंकि प्राइवेट डेवलपर्स परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थ थे.

1 साल में 95% से ज्यादा बढ़ा शेयर

एसजेवीएन के शेयर (SJVN Share Price) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर में 95% से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, एनएसई पर एजेवीएन का स्टॉक (SJVN Share Price NSE) 6 महीने में 74% उछला है. साल 2023 में स्टॉक में 60 फीसदी का रिटर्न मिला है.

SJVN: कैसे रहे Q1 नतीजे

सरकारी पावर कंपनी 'मिनीरत्‍न' PSU कंपनी  (Miniratna company) SJVN लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी को का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55 फीसदी से ज्‍यादा घटकर 271.75 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 609.23 करोड़ रुपये था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें