उत्तराखंड में बनेगा ‘एरोमा पार्क’, 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
उधमसिंह नगर में धूप, अगरबत्ती जैसे सुगंधित उत्पादों के निर्माण के लिये ‘एरोमा पार्क’ बनाया जायेगा जिसमें 500 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा.
उत्तराखंड उधमसिंह नगर क्षेत्र में 30 एकड़ जमीन पर एक धूप, अगरबत्ती जैसे सुगंधित उत्पादों के निर्माण के लिये ‘एरोमा पार्क’ बनाया जायेगा जिसमें 500 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा और करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस संबंध में एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई.
बैठक के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि ‘एरोमा पार्क’ उधमसिंह नगर के पंतनगर-काशीपुर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा जहां धूप, अगरबत्ती ओर सुगंधित तेल विनिर्माण इकाइयां स्थापित होंगी. इन इकाइयों के स्थापित होने से कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा और पांच हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
उन्होंने बताया कि पार्क में पहली बार जमीन खरीदने वाली इकाई को स्टांप शुल्क में सौ फीसदी छूट, बैंक ऋण ब्याज में छूट और उसके अलावा जीएसटी में भी पांच साल की छूट दी जायेगी.
कौशिक ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर राज्य की पर्यटन नीति में भी संशोधन को मंजूरी देते हुए इसमें 28 तरह के विषयों को शामिल किया गया है. होटल, मोटल, फलोटिंग रिजार्ट,योग, आयुर्वेद रिजार्ट, स्वास्थ्य रिजार्ट तथा अन्य क्षेत्रों को शामिल करते हुए उनमें निवेश करने वाली इकाइयों को भी छूट उपलब्ध करायी जाएगी.
राज्य मंत्रिमंडल ने सितारगंज चीनी मिल को भी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत चलाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड इलैक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नियमावली 2018 को भी राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है जिसके तहत ब्याज छूट, बिजली शुल्क छूट, प्रतिपूर्ति छूट इत्यादि के अलावा पहले एक लाख खरीददारों को शत प्रतिशत मोटर वाहन शुल्क में भी छूट दी जायेगी.
एक अन्य फैसले में राज्य मंत्रिमंडल ने बायो टैक्नोलोजी में शोध एवं प्रोत्साहन कार्य के लिये पांच करोड रूपये के फंड की व्यवस्था को मंजूरी देने के अलावा कौशल विकास प्रश़िक्षण में 1000 प्रशिक्षणार्थियों का भुगतान भी सरकार द्वारा करने का फैसला किया गया है.