फेस्टिव सेल का टाइम शुरू हो चुका है. इस बीच Apple ने भी अपनी फेस्टिव सेल अनाउंस कर दी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एपल की दीवाली सेल 26 सितंबर, 2022 से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने बताया है कि इस सेल में कुछ लिमिटेड टाइम ऑफर लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल iPhones की खरीदारी पर कुछ फ्री गिफ्ट ऑफर कर सकता है. कंपनी ने सेल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है कि क्या-क्या ऑफर और कैसी डील्स हो सकती हैं लेकिन उम्मीद है कि अपने फेस्टिव ऑफर में एपल AirPods फ्री में दे सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो एपल iPhone 13 और iPhone 13 mini खरीदने पर कस्टमर्स को फ्री एयरपॉड्स दे सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल भी एपल के सेल में iPhone 12 और iPhone 12 mini वर्जन पर फ्री एयरपॉड दिया गया था. एपल ने हाल ही में अपना नया iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है. हालांकि, इस प्रॉडक्ट पर कोई ऑफर होने की कोई संभावना नहीं दिख रही, लेकिन इसकी वजह से ही उम्मीद है कि iPhone 13 और iPhone 13 mini पर बढ़िया ऑफर अवेलेबल हो सकते हैं.

iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद एपल ने iPhone 13 सीरीज पर डिस्काउंट दे रहा है, ऐसे में  स्मार्टफोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा या नहीं, ये देखना होगा.

iPhone 11, 12, 13 पर पहले ही चल रही है सेल

iPhone 11, 12, 13 पर पहले ही दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं. iPhone 13 की कीमत 69,900 है, सेल की शुरुआत में यह 48,000 रुपये में मिल रहा था, अब इसकी कीमत बढ़कर 66,990 रुपये हो गई है. 

Amazon पर iPhone 12 पर ऑफर मिल रहा है. सेल के पहले दिन यह स्मार्टफोन 42,999 रुपये में मिल रहा था. अभी यह आपको 46,999 रुपये में अवेलेबल है.

अभी यह भी साफ नहीं है कि एपल आईफोन्स के अलावा अपने iPads और MacBooks पर कोई डिस्काउंट देगा या नहीं, लेकिन इसकी उम्मीद की जा सकती है. अगले सोमवार से शुरू हो रही इस सेल को लेकर और भी डिटेल्स जल्दी ही मिल जाएंगी.