'Angrezi Medium' ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन, कमाई पर पड़ रहा कोरोना का बुरा असर
Angrezi Medium Box Office Collection Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई Angrezi Medium पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. रिलीज के दो दिन बाद भी मूवी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है
Angrezi Medium Box Office Collection Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई Angrezi Medium पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. रिलीज के दो दिन बाद भी मूवी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है. बाप और बेटी के रिश्ते पर आधारित यह कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन कोरोना के चलते कमाई में गिरावट आ रही है. आपको बताते हैं कि मूवी ने दो दिन में कितने करोड़ का कारोबार किया है-
मूवी ने दूसरे दिन की 2.75 करोड़ की कमाई
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, मूवी ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में 6.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
2017 में रिलीज हुई थी हिंदी मीडियम
बता दें साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम को 23 करोड़ के बजट में बनाया गया था. तब फिल्म ने पहले दिन 2.81 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अंग्रेजी मीडियम हिंदी मीडियम की तुलना में तो बेहतर शुरूआत की है लेकिन इसे उम्मीद से कम बताया जा रहा है.
Trailer के बाद से ही काफी चर्चा में थी मूवी
इरफान खान (Irrfan Khan), करीना कपूर खान, राधिका मदान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम देशभर में रिलीज हुई है. फिल्म का Trailer आने के बाद से ही काफी चर्चा में थी. इसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अंग्रेजी मीडियम को एचडी (HD) क्वॉलिटी में तमिलरॉकर्स (Tamil Rockers), टेलीग्राम (Telegram) पर लीक किया गया है. लीक होने के बाद फिल्म को फ्री में इन प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है. मुफ्त डाउनलोड और ऑनलाइन लिंक इन साइट्स पर दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मूवी में मुख्य भूमिका में हैं ये एक्टर
अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं. उनके अलावा दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी भी सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर फिल्म में हैं. ये फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है जिसमें इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर मुख्य किरादार में नजर आई थीं. इस फिल्म में बाप बेटी के रिशते को बहुत की खूबसुरती से दर्शाया गया है. फिल्म के कंटेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.