रोजमर्रा के उपयोग का सामान सीधे ग्राहकों को बेचने वाली कंपनी एम्वे ने भारतीय मूल के मिलिंद पंत को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति 2 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी. कंपनी ने पहली बार किसी भारतीय और संस्थापक परिवार से बाहर के व्यक्ति का इस पद पर चयन किया है. एम्वे का नेतृत्व स्टीव वान अंडेल और डाउज डेवोस कर रहे हैं. स्टीव 1995 से एम्वे के चेयरमैन हैं जबकि डाउज 2002 से एम्वे के अध्यक्ष हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बयान में कहा, 'एम्वे के लिए यह पद नया है. एम्वे की 1959 में शुरुआत के बाद से यह कंपनी परिवार द्वारा चलाई जा रही है.' मिलिंद पंत इससे पहले पिज्जा हट इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद पर थे. पंत सीधे एम्वे के निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे और निदेशक मंडल में शामिल भी होंगे. कंपनी ने कहा कि एम्वे की स्थापना जे वान अंडेल और रिच डेवोस ने की थी और तबसे लेकर यही दो परिवार इस कंपनी का संचालन कर रहे हैं. पंत पर पूरे कारोबार के प्रबंधन और उसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी होगी. 

एम्वे भारतीय बाजार पर खासतौर से फोकस कर रही है. कंपनी ने यहां आयुर्वेदिक, आर्गेनिक स्वास्थ्य तथा सौंदर्य प्रसाधन जैसे भारत केंद्रित उत्पाद बनाने पर जोर दिया है. एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में 550 करोड़ रुपए के निवेश से विनिर्माण इकाई लगाई है. कंपनी ने 2020 तक ग्राहकों को सीधे माल बेचने वाले 51,000 लोगों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है.