Cement Stock: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ambuja Cement ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने Penna Cement में 100% हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए कंपनी ने 10422 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम चुकाई है. पेन्ना सीमेंट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 14 मिट्रिक टन है. इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 89 मिट्रिक टन पर पहुंच गई है. यह शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 664 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 680 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया.

2028 तक 140 MTPA तक कैपेसिटी पहुंचाने का लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ambuja Cement अग्रेसिवली अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है. 2028 तक कंपनी की योजना अपनी सालाना क्षमता को 140 MTPA पर पहुंचाने की है. इसी क्रम में पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण किया गया है. पेन्ना सीमेंट की 14 मिट्रिक टन की क्षमता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में फैला है. इसमें 10 MTPA की कैपेसिटी ऑपरेशनल है. 4 MTPA की कैपेसिटी अंडर कंस्ट्रक्शन है जो अगले 6-12 महीनों में ऑपरेशनल हो जाएगा. जोधपुर का प्लांट आने वाले समय में एडिशनल 3 MTPA की कैपेसिटी ऐड करेगी.  इस डील के बाद अडाणी सीमेंट का मार्केट शेयर पूरे देश में 2% बढ़ जाएगा, जबकि साउथ इंडिया के मार्केट शेयर में 8% का उछाल आएगा.

मार्च 2025 तक टॉप-5 कंपनियों के पास होगा 55% मार्केट शेयर

इधर रेटिंग एजेंसी ICRA ने एक रिपोर्ट जारी की है. उसका मानना है कि मार्च 2025 तक देश की टॉप-5 सीमेंट कंपनियों का मार्केट शेयर 55% पर पहुंच जाएगा. इस रिपोर्ट में कहा गया कि अच्छी मांग की संभावनाओं को देखते हुए बड़ी सीमेंट कंपनियां इस समय अपनी क्षमता के विस्तार और बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने पर ध्यान दे रही हैं. रिपोर्ट के टॉप-5 सीमेंट कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2025 तक बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगी जिससे सीमेंट इंडस्ट्री में एकीकरण की स्थिति पैदा होगी. मार्च 2015 तक इन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 45 फीसदी थी जो बढ़कर दिसंबर, 2023 तक 54 फीसदी पर पहुंच गई. 

देश की इंस्टॉल्ड सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी 541 MTPA 

सीमेंट विनिर्माता संघ के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 541  MTPA सालाना की सीमेंट उत्पादन क्षमता स्थापित है. भारतीय सीमेंट बाजार का नेतृत्व आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी UltraTech Cement के पास है जिसकी कुल क्षमता 153 MTPA प्रति वर्ष है. इसके बाद अडाणी सीमेंट है, जो अंबुजा सीमेंट और इसकी सहायक कंपनियों ACC लिमिटेड का परिचालन करती है. इसकी सालाना क्षमता 77.4 MTPA सीमेंट उत्पादन की है.  इसके अलावा Dalmia Bharat, Shree Cements और JK Cements जैसी अन्य बड़ी कंपनियां भी सीमेंट उत्पादन में सक्रिय हैं.