Amazon पर 1 मार्च से सस्ते दाम पर शॉपिंग का मौका, सेल में मिल रहे शानदार ऑफर
Amazon SUPER VALUE DAYS: एसी-फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और होम अप्लायंसेस पर भी 45 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. आपके पास कैशबैक और दूसरे ऑफर भी पाने का शानदार मौका है.
Amazon SUPER VALUE DAYS: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने 1 मार्च से 7 मार्च तक के लिए एक खास सेल लेकर आई है. सुपर वैल्यू डेज (SUPER VALUE DAYS) के नाम से इस सेल में ग्रोसेरीज (Groceries) पर आप 35 प्रतिशत तक का ऑप ले सकते हैं. इतना ही नहीं आपके पास कैशबैक और दूसरे ऑफर भी पाने का शानदार मौका है. इसमें अलग-अलग ब्रांड के सामानों पर अलग-अलग और आकर्षक डिस्काउंट पाने का शानदार मौका है. इतना ही नहीं एसी-फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और होम अप्लायंसेस पर भी 45 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.
ऑफर में क्या है खास
सुपर वैल्यू डेज सेल में हाउसहोल्ड सामानों पर 40 प्रतिशत तक, फैमिली केयर प्रॉडक्ट में 45 प्रतिशत तक, ब्यूटी और ग्रूमिंग प्रॉडक्ट पर 35 प्रतिशत तक, हेल्थ और हाइजिन से जुड़े प्रॉडक्ट पर 30 प्रतिशत तक, स्टेशनरी सामानों पर 45 प्रतिशत तक की छूट ले सकते हैं. इस सेल में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी. अमेजन के मार्च की पहले सप्ताह में आई इस सेल में कई प्रॉडक्ट्स पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं.
इन ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिलेंगे
अमेजन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सेल में Samsung, LG, Sony, Fujifilm, Panasonic, Sanyo और TCL ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. अपनी पसंदीदा प्रॉडक्ट के लिए आप अमेजन की वेबसाइट या ऐप विजिट कर सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक का भी ऑफर
अमेजन के इस सेल में 1 मार्च से 4 मार्च के बीच अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है. हां, इसके लिए मिनिमम शॉपिंग 2000 रुपये की होनी चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर आप अमेजन पे (Amazon Pay) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 500 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसी तरह, अगर अमेजन पे से ऑल पैंट्री प्रीपेड ऑर्डर इतनी ही राशि के लिए करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.