ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon युवाओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है. इसमें 18 से 24 साल तक के युवाओं को अमेजन की सालाना प्राइम मेंबरशिप लेने पर ज्वाइनिंग फीस में 50 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. ऐसे युवा ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए प्राइम मेंबर के लिए Amazon.in पर साइन अप करना होगा और अपनी उम्र को सत्यापित करना होगा. इस उम्र के युवा को सालाना प्राइम मेंबरशिप के लिए 999 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसमें 50 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइम मेंबरशिप के मिलेंगे जबरदस्त फायदे

अमेजन के इस प्राइम मेंबरशिप के कई फायदे हैं. प्राइम मेंबर होने पर इन युवा ग्राहक को लाखों सामान या प्रॉडक्ट पर वन डे, टू डे फ्री डिलीवरी की सुविधा मुफ्त मिलती है. Amazon.in पर लगने वाले सेल या अन्य इवेंट में पहले एक्सेस और एंट्री मिलती है. अमेजन प्राइम म्यूजिक से अलेक्सा पर कभी भी ऐड फ्री गाने डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा करेंट और एक्सक्लूसिव मूवीज और टीवी शो, स्टैंड अप कॉमेडी, चर्चित बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म, यूएस टीवी सीरीज, किड्स शो, सबसे अधिक बिकने वाली ई-बुक तक मुफ्त में एक्सेस मिलता है. 

(फोटो साभार - amazon.in)

अमेजन प्राइम इंडिया के डायरेक्टर और प्रमुख अक्षय साही ने कहा कि युवाओं के लिए इस ऑफर को प्राइम डे सेल (15-16 जुलाई) के समय पेश करते हुए हम काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि युवा ग्राहक इस ऑफर का भरपूर लुत्फ लेंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं को आगामी प्राइम डे सेल में शॉपिंग का एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है. 

ऐसे लें ऑफर का फायदा

इस खास ऑफर में 18 साल से 24 साल के युवाओं को www.amazon.in/prime पर विजिट करना होता है. आप अमेजन के ऐप पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको youth offer बैनर से प्राइम एनुअल मेंबरशिप के लिए साइन अप करना होता है और 999 रुपये सब्सक्रिप्शन के तौर पर भुगतान करना होता है.

यह भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेजन पे से कर सकते हैं. यहां आपको अपनी उम्र् सत्यापित करने के लिए पैन कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ और एक फोटो अपलोड करने होंगे. जैसे ही आपकी डिटेल वेरिफाई हो जाएंगी, 500 रुपये का कैशबैक अगले 10 दिनों के अंदर आपके अमेजन पे बैलेंस अकाउंट में भेज दिया जाएगा.