देश की प्रमुख ऑनलाइन शॉप अमेजन की महासेल हाल में खत्म हुई है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि जनता की भारी मांग पर वो एक बार फिर इस महासेल को लेकर आने वाली है. सेल का नाम 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' होगा और ये इस महीने के अंत में 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी. ऐसा लगता है कि धनतेरस के आसपास होने वाली जोरदार खरीदारी का फायदा उठाने के लिए कंपनी एक बार फिर ये सेल लाने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं खास ऑफर? 

इस बार सेल के तहत इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट सहित कई प्रोजेक्ट पर भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई, डेबिट कार्ड पर ईएमआई और कैशबैक जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्पीकर्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे.

रेडमी 6ए की फ्लैश सेल 

अमेजन ने बताया है कि सेल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे रेडमी 6ए की फ्लैश सेल शुरू होगी. सेल के दौरान अमेजन फायर टीवी स्टिक और इको थर्ड जनरेशन भी घटी कीमत पर मिलेंगे. किंडल ईबुक भी आकर्षक ऑफर के साथ सेल में होगी. अमेजन अपने प्राइम ग्राहकों के लिए अलग से आकर्षक स्कीम्स की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा अमेजन ऐप जैकपॉट के जरिए ग्राहक पांच साल रुपये से अधिक का इनाम जीत सकते हैं.

ईएमआई ऑप्शन की पेशकश

सेल को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी खरीदारी के आकर्षक ऑफर ला रही है. इसमें क्रेडिट कार्ड द्वारा 3000 से अधिक की खरीदारी पर ईएमआई का ऑप्शन है, जबकि डेबिट कार्ड से 8000 से अधिक की खरीदारी पर ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है. बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के ग्राहकों को भी नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर और सिटी क्रेडिट कार्ड के यूजर ऑर्डर पर 10 प्रतिशत कैशबैक पा सकेंगे.

यह भी देखें: