देश की दो प्रमुख ऑनलाइन रिटेल साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जारी महासेल खत्म हो चुकी है. आप सोच रहे होंगे कि इस सेल में किसके हाथ क्या लगा. इस बारे में दो वेबसाइट ने बड़े बड़े दावे किए हैं. अमेजन ने जहां नए ग्राहकों, खासतौर से देश के छोटे शहरों और हिंदी भाषी क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में जोड़ने पर जोर दिया, वहीं फ्लिपकार्ट ने अपने आंकड़ों को रोचक अंदाज में पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने हर सेकेंड में पांच जूते, हर मिनट में 50 जूसर मिक्सर, हर घंटे 120 आईपैड और हर दिन 30 लाख स्मार्टफोन बेचे. फ्लिप कार्ट ने बिक्री के कुछ रोचक आंकड़े भी बताए, जो इस तरह हैं-

1. इस दौरान बेचे गए मोबाइल केबल की लंबाई बुर्ज खलीफा की ऊंचाई का 100 गुना है.

2. बेची गई सभी वाशिंग मशीन की ऊंचाई एवरेस्ट की ऊंचाई का 15 गुना है. 

3. बेचे गए कुल एलईडी बल्ब भारत के 27 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को रोशन कर सकते हैं.

4. एक घंटे में बेचे गए मोबाइल की संख्या भारत में औसतन एक घंटे में बिकने वाले मोबाइल फोन के 70 गुना है. 

5. बेचे गए सभी फैशन प्रोडक्ट का कुल वजन भारत के सभी हाथियों के वजन से भी अधिक है.

दूसरी ओर अमेजन ने देश के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पैठ बनाने पर जोर दिया है. उसके आंकड़े कुछ इस तरह हैं- 

1. देश के 99% पिनकोड से किसी न किसी ग्राहक ने आर्डर किया और नए ग्राहकों में 80% छोटे शहरों से हैं.

2. हिंदी वेबसाइट से आर्डर की संख्या में 2.4 गुना इजाफा हुआ.

3. ईएमआई पर सामान लेने वाले 70% से अधिक ग्राहक टियर-2 या इससे छोटे शहरों के हैं.

4. पांच दिन में लोगों ने जितने हेडफोन खरीदे, उतने पूरी इंडस्ट्री मिलकर 60 दिन में बेच पाती है.

5. फर्नीचर की बिक्री में पिछली दीवाली के मुकाबले चार गुना वृद्धि हुई.

इस तरह देखा जाए तो दोनों कंपनियों के दावे जोरदार हैं और दोनों को इस सेल से काफी फायदा हुआ. फायदा आम आदमी का भी जरूर हुआ होगा, बस सेल में ऑफर की भरमार के चक्कर में ये हो सकता है कि इस महीने का आपका बजट थोड़ा बिगड़ जाए.